क्या हुआ –
सुपौल सदर थाना क्षेत्र के करीहो चौक के पास झाड़ियों में सोमवार शाम एक नवजात बच्चे का
शव मिला। जब राहगीरों की नजर उस पर पडी तो मकौड़े उसके चेहरे व शरीर पर रेंग रहे थे।
घटना सुपौल सिंघेश्वर के बीच एसएच 66 की है, जहां सड़क के निकट स्थित झाड़ियों में
बच्चे को कोई डाल गया था।
पालोना को घटना की जानकारी स्थानीय पत्रकार श्री संत सरोज से मिली।
सरकारी व मीडिया पक्ष –
“यह शव सुबह से वहां पड़ा था। हमें किसी राहगीर ने घटना
की सूचना दी तो हमने सदर थाना पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस शाम तक वहां नहीं आई
थी। बच्चे का क्या हुआ, मालूम नहीं। शायद जानवर उठा कर ले गए होंगे” – श्री संत
सरोज, रिपोर्टर, सुपौल
“हमारी जानकारी में न 02 सितंबर की घटना है, न ही 16
सितंबर की। हम इन्हें दिखवा लेते हैं। फिर आपको कुछ बता सकेंगे” – विद्यासागर,
एसडीपीओ सुपौल
पा-लो ना का पक्ष –
एक पखवाड़े में सुपौल जिले में हुई ये दूसरी घटना है, जिसमें नवजात शिशु का शव मिला है।
इस घटना में भी हत्या की आशंका प्रबल है, जिसके कुछ प्रमुख कारण हैं –
इस बच्चे से कुछ दूरी पर गत्ते का एक डिब्बा पड़ा था।
बच्चे को साड़ी या चादर जैसे कपड़े पर लिटाया गया था। कुछ
और कपड़े भी साथ थे।
ऐसी संभावना है कि डिब्बे से निकालकर बच्चे को
जीवितावस्था में झाड़ियों में रखा गया होगा।
आमतौर पर जीवित छोड़ने की स्थिति में ही बच्चे को
झाड़ियों में कपड़ा बिछा कर उस पर रखा जाता है। वहीं, मृत शिशु को कहीं भी पानी,
डस्टबिन या स़ड़क किनारे डाल दिया जाता है।
इस घटना की तह तक पहुंचने के लिए बच्चे की मौत के कारणों
को जानना आवश्यक है, जिसके लिए पुलिस को इसका पोस्टमार्टम करवाना चाहिए था।
हमारा मानना है कि गत दो सितंबर को हुई घटना की यदि सही तरीके से जांच पड़ताल होती तो
शायद यह घटना देखने को नहीं मिलती। लेकिन पुलिस में इस अपराध को लेकर जानकारी का अभाव
और उनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही भविष्य में ऐसी और घटनाओं को जन्म देगी। पालोना
पुनः अपील करता है कि किसी भी बच्चे के लावारिस अवस्था में मिलने पर प्राथमिकता से
आईपीसी और जेजे एक्ट के उपयुक्त सेक्शंस में एफआईआर दर्ज हो। और शिशु हत्या और परित्याग
जैसे गंभीर अपराध पर पुलिस को जागरुकल और सेंसेटिव करने के लिए बिहार सरकार समय-समय पर
उनकी ट्रेनिंग करवाए।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
16 September, 2019 Supaul, Bihar (M, D)