ये खबर बिहार के औरंगाबाद से आई है.
बिहार के औरंगाबाद ज़िले के तिलौथू प्रखंड में तिलौथू सरस्वती विद्या मंदिर के करीब रविदास टोला के पास एक खेत में नवजात बच्ची के मिलने से सब हैरान रह गए. शुक्रवार सुबह 4 बजे घाट पर व्रतियों की सेवा को जा रहे ‘न्यू मधुर संघ’ के संयोजक
देवानंद और संघ के स्वयंसेवकों को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने टॉर्च जलाकर देखा तो एक नवजात बच्ची खेत मे ठंड से कांप और रो रही थी. तुरंत घर से एक चादर मंगा कर मासूम को उसमें लपेटकर स्वयंसेवक बच्ची को घाट पर
ले आए. वहां कई लोगों में उस बच्ची को गोद लेने की होड़ मच गई, जिसके बाद उस मासूम को प्रशासन के हवाले कर दिया गया. स्थानीय थानाध्यक्ष विश्वजीत ने बताया कि बच्ची को प्राथमिक जाँच के बाद अस्थायी तौर पर तिलौथू निवासी मुकेश गोस्वामी
को देख-रेख के लिए सौंपा गया है. पुलिस ने घटना की जानकारी अनुमंडलाधिकारी, डेहरी को दे दी है. प्रशासन के अनुसार नवजात बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है.
27 अक्टूबर 2017 तिलौथू (औरंगाबाद), बिहार (F)