क्या हुआ –
राजधानी रांची के बुंडू नगर पंचायत अंतर्गत मैनेजर तालाब में मंगलवार सुबह एक नवजात
बच्चे का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही कई सामाजिक संगठन और बुंडू पुलिस घटनास्थल पर
पहुंचे। मजदूर सेवा संगठन के अध्यक्ष व प्रत्यक्षदर्शी श्री जीतमोहन प्रमाणिक ने बताया
कि जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो कुत्ते बच्चे के शव को खींच रहे थे। उसके शरीर पर
खरोंचों, चोटों और जानवरों के काटने के निशान भी थे। बच्चा पॉलीथिन में पैक था, जो
कुत्तों के खींचने से फट गया था। बच्चे के गले में भी कुछ प्लास्टिक जैसा बंधा हुआ था,
जैसे कि किसी ने उसके गले को घोंट दिया हो।
श्री प्रमाणिक के मुताबिक, बुंडू पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और कुछ देर बाद वह बच्चे
के शव को लेकर वहां से चली गई। पहले तो बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने की बात थी, लेकिन
बाद में बच्चे को कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिया गया।
सरकारी पक्ष –
बुंडू थाना प्रभारी श्री राजकुमार यादव ने पालोना को बताया कि मामले में तफ्तीश जारी
है। शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया और फिलहाल कोई केस भी दर्ज नहीं किया गया है।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना को आश्चर्य है कि बच्चे की स्थिति से हत्या की आशंका होने के बावजूद उसका
पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाया गया। शुरुआत में जो जानकारी मिली थी, उसमें इस मामले को
भ्रूण हत्या से जोड़कर देखा जा रहा था, जबकि पालोना को पूरी आशंका है कि इस बच्चे की
हत्या हुई है। बच्चा प्रिमेच्योर होगा और अंडर वेट भी। इसीलिए अपनी उम्र से कम का लग
रहा होगा। गले में जिस तरह पॉलीथिन बंधा है, उससे इस आशंका को बल ही मिलता है।
यदि यह भ्रूण हत्या हो, तब भी शव का पोस्टमार्टम अवश्य होना चाहिए था। बिना उसके मृत्यु
का कारण नहीं जाना जा सकता तो दोषियों तक कैसे पहुंचा जा सकेगा।
पालोना ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि वह इस मामले में आईपीसी सेक्शन 318 के तहत
एफआईआर दर्ज करें और शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृत्यु के कारणों की तह तक पहुंचे। यदि
उसमें हत्या की पुष्टि होती है तो आईपीसी 315 और 302 के साथ साथ जेजे एक्ट 75 भी लगाए।
मालूम हो कि गत 01 जून को बजरंग दल सब्जी बाजार के समीप नाली में एक नवजात बच्ची मिली
थी, जिसे इलाज के लिए रानी अस्पताल, रांची ले जाया गया था, जहां रात्रि करीब 10:30 बजे
बच्ची की मृत्यु हो गई थी। उस वक्त दोषियों को पकड़ लिया जाता तो उस क्षेत्र में इन
हत्याओं को अंजाम देने वालों के मन में खौफ पैदा होता। नतीजा बच्चों की जिंदगी दांव पर
नहीं लगती।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
18 June, 2019 Ranchi, Jharkhand (M, D)