गमछा निकाल उसमें बच्चे को लपेटा
किसने की थी इस मासूम के साथ ये हैवानियत?
31 January 2023, Tuesday, Rohtak, Haryana
रोहतक के नाले में एक नवजात शिशु का शव मिला। यह एक नवजात लड़के का शव था। सब से पहले एक सफाईकर्मी ने उसे नाले में देखा। उसने जो किया, वह इंसानियत को पुनर्भाषित करता है, लेकिन उनका क्या, जिन्होंने उसे वहां नाले में डाला था!
यहां घटी घटना
पालोना को इस घटना की सूचना रेवाड़ी के पत्रकार साथी श्री विनीत कुमार से मिली। इसके मुताबिक, रोहतक के पाड़ा मोहल्ले में नगर निगम कर्मचारी श्री जसवंत ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी बूस्टर घर में लगाई गई थी। वहीं नजदीक के नाले की सफाई के दौरान उन्हें उस नाले में नवजात का शव मिला। उसकी गर्भनाल उसके साथ लगी थी।
इस सूचना के बाद रोहतक मीडिया के साथी श्री संजय शर्मा और श्री हर्षवर्धन शर्मा से संपर्क किया गया। हर्ष जी ने पालोना को विस्तार से घटना की जानकारी दी, जिसे यहां देखा जा सकता है –
क्या लिखता है स्थानीय मीडिया
नगर निगम के सफाई कर्मचारी गांव बहु अकबरपुर निवासी जसवंत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी ड्यूटी पाड़ा मोहल्ला पानी के बूस्टर घर पर लगाई गई है। मंगलवार सुबह वह पाड़ा मोहल्ला में पानी के बूस्टर के साथ बने नाले की सफाई कर रहा था। इसी दौरान देखा कि नाले में एक नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ है। नाले में मिले मृत नवजात लड़के की उम्र करीब 9 माह लग रही थी। ओरनाल (गर्भनाल) भी साथ लगी हुई थी। इसके बाद सफाई कर्मचारी ने मामले की शिकायत ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस थाने को दे दी।
नाले में मिला शव नवजात लड़के का था। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना के जांच अधिकारी ASI अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने सफाई कर्मचारी के बयान दर्ज किए हैं। जिसके आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ नवजात बच्चे को फेंकने व पहचान छिपाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि भ्रूण फेंकने वाली महिला की तलाश की जा रही है। इसके लिए घटनास्थल के आसपास में लगे CCTV कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि महिला का पता लगाया जा सके।
https://paalonaa.in/bikaner-me-maa-baap-ne-nahar-me-daal-di-navjat-beti/