हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले में एक नवजात बच्ची का शव नहर में पाया गया. शनिवार को रेवाड़ी जिले के गाँव रोहडाई थाना के अंतर्गत एक नवजात बच्ची का शव प्लास्टिक की थैली में पैक, नहर में बहते हुए कहीं से
आया था. पाहल्लावास से गुड़ियानी जाने वाली सड़क पर गाँव पहराजवास की नहर में यह झाड़ियों में अटका मिला. इस मामले की ख़बर जैसे ही रोहडाई थाना पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँच कर नवजात के शव
को अपने कब्ज़े में ले लिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ IPC (इंडियन पीनल कोड) की धारा 318 के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बतातें चलें कि नवजात के शव को देखने पर
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह एक या दो दिन का हो.
28 अक्टूबर 2017 रेवाड़ी, हरियाणा (F)