क्या हुआ – गुमला के घाघरा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक, छठ मौहल्ले के
पास स्थित कल्लू नदी के किनारे शनिवार अहले सुबह एक नवजात शिशु का शव मिला। यह शिशु एक
लड़का है और उसकी गर्भनाल और प्लेसेंटा भी उसके साथ
ही लगा हुआ था। जैसे ही इसकी खबर आस-पास फैली, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
थाने को भी सूचना दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवजात शिशु के शव को इस प्रकार
नदी किनारे फेंकना मानवता पर एक सवाल है, और समाज के
लिए कलंक है। प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं के मुताबिक, पिता ध्यान दें या न दें, मां को जरूर
इस पर सोचना चाहिए, क्योंकि वही एक बच्चे को नौ माह अपनी कोख में रखती है। लोगों ने ये
भी कहा कि इसे रोकने के लिए अब सख्त कानून बनाने
की जरूरत है।
सरकारी पक्ष – थाना इंचार्ज श्री उपेंद्रनाथ ने पा-लो ना को बताया कि
ग्रामीणों को सुबह छह बजे के आस-पास तालाब किनारे बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली।
बच्चा करीब छह-सात माह का लग रहा था और उसके शरीर
पर किसी चोट या घाव का कोई निशान नहीं था। पुलिस वहां गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया। पोस्टमार्टम हो गया है। रिपोर्ट 4-5 दिन में आ जाएगी। उन्होंने ये भी बताया
कि इस केस में एफआईआर दर्ज हो गई है। किन धाराओं में
ये मामला दर्ज किया गया है, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि वह बाहर हैं और नहीं बता सकते
कि कौन सी धाराएं लगाई गईं हैं।
पा-लो ना का पक्ष – पा-लो ना को लगता है कि पोस्टमार्टम से ही इस केस
में मृत्यु के सही कारणों तक पहुंचा जा सकेगा कि ये स्टिलबोर्न बेबी था या उसकी हत्या
हुई है। पोस्टमार्टम करवाने और केस दर्ज करने को लेकर
हमें अंदेशा है। इसकी प्रमुख वजह ये है कि गुमला जैसे स्थान पर इतने छोटे बच्चे के
पोस्टमार्टम की व्यवस्था शायद ही हो। आमतौर पर ऐसे मामलों में बच्चों के शव बड़े शहरों
के अस्पतालों जैसे जमशेदपुर, रांची आदि भेजे जाते हैं।
पुलिस ऑफिसर को केस में लगी धाराओं का ध्यान न रहे, यह बात भी गले से नहीं उतरती।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
20 April 2019 Gumla, Jharkhand (M)