उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को घटी घटना
नवजात के साथ ये व्यवहार आपत्तिजनक है- पालोना
19 MARCH 2023, SUNDAY, PITHORAGARH, UK
पिथौरागढ़ में रविवार को डस्टबिन में नवजात का शव मिला। कूड़ेदान की सफाई करते वक्त सफाई कर्मियों ने नवजात के शव को देखा।
कब, कहां, कैसे
रविवार को सीमांत शहर के एपटेक तिराहे के समीप रखे डस्टबिन में नवजात का शव मिला।पालोना को इस घटना की सूचना गूगल सर्फिंग के दौरान मिली।
खबर के अनुसार, सफाईकर्मियों ने डस्टबिन में नवजात मिलने की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल मोहन चंद्र पांडे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच जारी है। बच्ची की मौत कूड़ेदान में डालने से पहले हो चुकी थी या वहां डालने के बाद उसकी मौत हुई, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
https://paalonaa.in/saharanpur-me-sarson-ke-khet-me-navjat-mili/
क्या कहता है स्थानीय मीडिया
स्थानीय दैनिक में छपी खबर के मुताबिक, सीमांत में कूड़ेदान में एक नवजात लड़की का शव मिलने से हडकंप मच गया।
रविवार को नगर के एपटेक तिराहे के समीप स्थित कूड़ेदान के ढेर में सफाई कर्मियों ने नवजात का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल पांडे का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
डस्टबिन में शव डालना आपत्तिजनक – पालोना
परिस्थिति जैसी भी हो, एक नवजात के शव को डस्टबिन या कूड़े के ढेर में डालना आपत्तिजनक है। पालोना इसके खिलाफ है।
आम लोगों के साथ साथ पालोना की अपील सरकार से भी है कि नवजातों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। और कानूनों को सख्त बनाया जाए।