अंतर्राष्ट्रीय विश्व कन्या शिशु (इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे) दिवस के दिन ही राजस्थान के एक दम्पति ने शिशु हत्या की घटना को अंजाम दिया. दिल दहला देने वाला यह मामला राजस्थान के झालावाड़ ज़िले का है. राजस्थान
के एक दम्पति ने अपनी नवजात बच्ची को जन्म के 6 दिन बाद मरने के लिए छोड़ दिया. इतना ही नहीं उस मासूम के निर्दयी माँ बाप ने उसके ऊपर पत्थरों का पहाड़ बना दिया ताकि उसकी मौत तुरंत हो जाए. शिशु हत्या
की इस घटना को अंजाम देते हुए उन्हें एक स्थानीय लड़के ने देख लिया और उसके शोर मचाने पर स्थानीय निवासियों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने फ़ौरन मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त सोरम बाई और उसके पति विराम लाल ने नवजात को मारने का निर्णय केवल इसलिए लिया क्योंकि उनको एक और पुत्र की अभिलाषा थी. बताते चलें कि अभियुक्त दम्पति को पहले से ही 5
पुत्र हैं.
11 अक्टूबर 2017 झालावाड़, राजस्थान (F)