मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से शिशु परित्याग की खबर आयी है. यहाँ एक पॉश कॉलोनी में कचरे के कंटेनर में एक नवजात बच्ची पायी गई है. हैरानी की बात यह है कि जहाँ बच्ची पाई गई है वहीं से कुछ कदम की
दूरी पर मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का बंगला है. शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक स्थानीय व्यवसायी धीरज राठौर अपने दोस्त चंदन और सुरेश के साथ मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले के
पास से गुजर रहे थे. तभी उन्हें वहां रखे कचरे के कंटेनर से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने थोड़ा पास जाकर देखा तो पॉलीथिन में एक बच्ची पड़ी हुई थी. उसके शरीर पर चीटियां चिपकी हुई थीं. धीरज
के मित्र सुरेश ने अपनी टी-शर्ट निकाल कर चींटियों को साफ किया और उसमें बच्ची को लपेट लिया. उन्होंने फ़ौरन नवजात को प्राथमिक इलाज के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया. जेपी अस्पताल के डॉक्टर सुनील आर्य के
अनुसार नवजात को फेंकने कि वजह उसके शरीर में मल्टीपल इंजुरी आई है. चींटियों ने भी उसे कई जगह काटा है. उधर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. परन्तु अब तक इस मामले में पुलिस को कोई खास
सफलता नहीं मिली है. पूछ-ताछ का दौर जारी है.
17 अक्टूबर 2017 भोपाल, मध्य प्रदेश (F)