क्या हुआ –
उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई के आऊटर इलाके में एक नवजात बच्ची रात करीब 11 बजे के
आस-पास रोते हुए मिली। वह सान्डी रोड पावर हाउस के निकट श्मशान घाट के पास मौजूद होलिका
मंदिर के नजदीक से प्राप्त हुई। यह इलाका शहर से थोड़ा बाहर है और आमतौर पर इतनी रात को
निर्जन हो जाता है।
बच्ची के रोने की आवाज किसी राहगीर ने सुनी और वहां से गुजर रही पीसीआर वैन को रोककर पुलिसकर्मियों को बच्ची की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत ही चाईल्डलाईन को फोन कर बुलाया और रात में ही बच्ची को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एडमिट कर दिया गया। फिलहाल लखनऊ के मुंशी लीलावती बालगृह में है।
सरकारी पक्ष –
हरदोई बाल कल्याण समिति ने पालोना को बताया कि बच्ची प्री-मेच्योर है और जब वह अस्पताल
लाई गई थी, उसका वजन महज 1.8 किलो था। बच्ची वहां 5-6 दिन भर्ती रही। स्वास्थ्य बेहतर
होने पर उसे लखनऊ शिशु गृह भेज दिया गया है।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना को लगता है कि इतनी रात को बच्ची को सुनसान जगह पर छोड़ना उसके जीवन को जोखिम
में डालना था। यदि राहगीर की निगाह उस पर नहीं पड़ती तो आवारा जानवर उसे अपना शिकार बना
सकते थे। बच्ची कौन है और उसके साथ ऐसा सलूक किसने और क्यों किया, यह जांच का विषय है।
इस घटना को आईपीसी के सेक्शन 317, 307 और जेजेएक्ट के 75 सेक्शन के तहत दर्ज कर मामले की गहन जांच पड़ताल होनी चाहिए। यही नहीं, जिस इलाके में बच्ची मिली, वहां जागरुकता
कार्यक्रम भी चलाया जाना चाहिए, जिसमें बच्चों के सरेंडर पॉलिसी के बारे में विशेष रूप
से बताया जाए।
इसके साथ ही पालोना हरदोई पुलिस और चाईल्डलाईन के साथ ही उन अनजान राहगीर के प्रति
शुक्रगुजार है, जिन्होंने एक नन्हा जीवन बचा लिया। इसका श्रेय वहां की बाल कल्याण समिति
को भी जाता है, जिन्होंने बच्चों से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को इतना सेंसेटाईज किया है
कि वे बच्चों से जुड़ी किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लेते।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
01 July, 2019 Hardoi, UP (F, A)