क्या हुआ –
सोमवार को शहर के सीतारामडेरा थानांतर्गत छायानगर में मानगो बस स्टैंड के पास बड़े नाले
में नवजात शिशु बहता हुआ नजर आया। जब तक लोग उसे करीब से देख पाते, या पकड़ पाते, वह
आगे बह गया। पकड़ में नहीं आने की वजह से यह पता नहीं चल सका कि वह शिशु लड़का था या
लड़की। हालांकि शुरुआत में कुछ लोगों द्वारा उसके लड़की होने का कयास लगाया गया था,
लेकिन बाद में वह सूचना गलत साबित हुई। पत्रकार श्री अभय तिवारी व श्री इंद्रजीत ने
पा-लो ना को घटना की जानकारी दी।
इसके मुताबिक, क्षेत्र की रहने वाली कुछ महिलाओं ने सुबह नाले के समीप नहाते हुए देखा
कि एक बच्चा बहता हुआ आ रहा है। उन्होंने यह बात आस-पास वालों को बताई, जिससे देखते ही
देखते यहां पर लोगों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह कहीं और से बहकर
यहां आ गया था। इससे पहले की पुलिस पहुंचती, वह शिशु नाले के आगे स्थित गटर में समा
गया। इस घटना की विशेष जानकारी नहीं मिल सकी।
पत्रकार श्री इंद्रजीत ने बताया कि इस घटना के बारे में किसी को भी ज्यादा जानकारी नहीं
है। अधिकांश लोग इसे भ्रूण से जोड़कर देख रहे थे। वहां लोगों में इस बात को भी लेकर
संशय था कि यह कोई शिशु नहीं होकर उसका भ्रूण है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के
मुताबिक, उसका शरीर विकसित था।
सरकारी पक्ष – श्री इंद्रजीत ने पा-लो ना को बताया कि बच्चे के गटर में
समाने के कारण पुलिस उसे नहीं देख सकी थी, न ही किसी ने इस घटना की कोई लिखित शिकायत दी
थी, इसलिए इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। मृत नवजात शिशुओं के प्रति पुलिस के
अलावा, बाल संरक्षण से जुड़े और किसी अधिकारी या विभाग की भूमिका स्पष्ट नहीं है, इसलिए
जिले के अन्य अधिकारियों से संपर्क नहीं किया गया।
पा-लो ना का पक्ष – हमें लगता है कि यह एक शिशु ही रहा होगा। हो सकता है
कि उसकी नॉर्मल डैथ के बाद उसे भारतीय रिवाज के अनुसार पानी में बहा दिया गया हो। इसलिए
पा-लो ना के तहत हम ये अपील करते हैं कि मृत्यु के बाद बच्चों के शवों को पानी में
बहाना बंद किया जाए। इन्हें एक निश्चित स्थान पर दफना देना चाहिए।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
02 April 2019 Jamshedpur, Jharkhand (U)