क्या हुआ –
पुंडरी थाना क्षेत्र स्थित गांव पिलनी में शनिवार को गुगा माड़ी नाले में नवजात बच्ची
का शव मिला। दरअसल बरसात की वजह से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसने लगा था।
तब घर में पानी को आने से रोकने के लिए जसमेर नामक व्यक्ति डंडा लेकर नाला साफ करने
लगे। जब उन्होंने नाला खोला तो वहां कुछ अटका हुआ दिखाई दिया, जिसे उन्होंने शुरुआत में
किसी बच्चे का खिलौना समझा। लेकिन जैसे ही उन्होंने उसे करीब से देखा तो उनके होश
फाख्ता हो गए। यह एक नवजात बच्ची का शव था, जिसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। जसमेर के
मुताबिक उन्होंने उसे बाहर निकाल लिया और सरपंच के साथ साथ पुलिस को भी सूचना दी।
सरकारी पक्ष –
पूंडरी थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि वह एसआई सुरेश कुमार के साथ घटनास्थल पर गए
थे। शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद डीएनए की जांच के लिए मधुबन भेज दिया गया है।
उन्होंने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि बच्ची का जन्म 20 जुलाई को तड़के दो से तीन बजे
के बीच हुआ था। फेफड़ों में पानी नहीं मिला, जिससे पता चलता है कि बच्ची को पानी में
जिंदा नहीं फेंका गया था। मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस को एफएसएल
रिपोर्ट का इंतजार है।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना को लगता है कि यह स्टिलबर्थ का मामला हो सकता है। बच्ची की मृत्यु के बाद
परिजनों द्वारा उसे नाले में बहा दिया गया हो। हालांकि कानून की दृष्टि में आईपीसी
सेक्शन 318 के तहत बच्चे के शव को लावारिस स्थिति में छोड़ना भी दंडनीय अपराध है। कैथल
पुलिस ने इसी सेक्शन के तहत मामला दर्ज भी किया है।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
20 July, 2019 Kaithal, Haryana (F, D)