वह औंधे मुंह नाली में पड़ा था, रैपर्स, झाड़-झंखाड़ के बीच उसी काली-कीचट गंदगी का हिस्सा बना।। शरीर पर कोई कपड़ा नहीं। मक्खियां भिनभिना रहीं थी। घटना लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के समीप सोमवार की सुबह घटी।
पत्रकार श्री विश्वनाथ ने पा-लो ना को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कबैया रोड के एक मुहल्ले की नाली में सुबह-सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह कचरा फेंकने के लिए लोग गए तो देखा कि एक मृत शिशु, जो करीब दो-तीन माह का नजर आ रहा था, वहां नाली में पड़ा हुआ है। चंद ही मिनटों में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग नाक बंद कर नाले के समीप जाते, बच्चे की स्थिति देखते और लौट आते। नाला इतना गहरा भी नहीं कि किसी बच्चे की उसमें डूबकर मौत हो जाए।
सबको यही सवाल मथ रहा था कि आखिर दो-तीन माह के उस लड़के को किसने और क्यों वहां फेंका होगा। वो भी उस हालत में कि शरीर के ऊपर एक कपड़ा तक नहीं था उसके। पुलिस को इन्फॉर्म किया गया, तो बहुत देर तक पुलिस भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी।
श्री विश्वनाथ ने बताया कि कुछ माह पहले इसी इलाके से एक बच्ची भी मिली थी। वो घटना इसी वार्ड के सामने वाले वार्ड में घटी थी। उस वक्त बच्ची के मिलने की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी और बच्ची काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थी।
टीम पा-लो ना को लगता है कि यह केस नार्मल नहीं है। अगर बच्चे की स्वाभाविक मृत्यु होती, और परिवार बच्चे का अंतिम संस्कार करने में अक्षम होता, तो भी इस तरह बच्चे को नाली में नहीं फेंकता। अगर अनचाहा बच्चा होता तो दो महीने तक अपने पास नहीं रखता। इसलिए ये बच्चे की किडनेपिंग के बाद हत्या का मामला भी हो सकता है।
18 जून 2018 लखीसराय, बिहार (M)