वह एक थैले में थी, जिसमें से उसका सिर बाहर निकल आया था। सड़क पर पड़ी थी। कुत्तों को गंध मिली तो उसके पास पहुंच गए, लेकिन उसे अपना आहार नहीं बना सके, क्योंकि उससे पहले ही कुछ राहगीरों की नजर उस पर पड़ गई थी। घटना डालटनगंज के जेल अहाता के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे घटी।
स्थानीय पत्रकार श्री नीरज ने बताया कि पलामू के जिला मुख्यालय डालटनगंज में सिटी थाना के अंतर्गत सुदना के अभय इंजीनियरिंग कॉलेज वाले रास्ते पर एक थैला पड़ा था। इस थैले पर छत्तीसगढ़ की किसी दुकान का नाम लिखा हुआ था। इसी में से एक बच्ची का चेहरा और शरीर का कुछ हिस्सा बाहर निकला हुआ था। लोगों की निगाह इस थैले पर तब पड़ी, जब कुत्ते इसे खींचकर कहीं ले जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कुत्तों को भगाया, पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस आई और सनाह दर्ज कर इतिश्री कर ली।
पा-लो ना को पहले पता चला था कि शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लेकिन नीरज ने कन्फर्म किया कि बिना पोस्टमार्टम ही पुलिस ने शव को कहीं दफना दिया है। एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई।
घटना के विवरण से ऐसा लगता है कि किसी व्यक्ति ने उस बच्ची को कपड़े के थैले में डालकर ऊपर से गांठ लगा दी, ताकि वह रास्ते में कहीं न गिर जाए और फिर पुल पर से गुजरते हुए वह उसे वहां ऐसे फेंक गया, जैसे कि वह बेकार समान हो।
27 अप्रैल 2018पलामू, झारखंड (F)