क्या हुआ –
राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार इलाके में बारूद चौक के नजदीक मंगलवार
सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिला। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर सड़क के
बीचोंबीच मौजूद बच्ची पर पड़ी तो लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसी दौरान नगरनिगम कर्मी करण
राम वहां पहुंचे तो लोगों ने उन्हें पुलिस को सूचना देने को कहा। करण राम ने पालोना को
बताया कि सुबह करीब छह-साढ़े छह का वक्त रहा होगा। उन्होंने एक अंदाजा भी जाहिर किया कि
शव कूड़े के ढेर पर पड़ा होगा, जिसे कुत्ते खींचकर बीच सड़क में छोड़ गए। बच्ची जिस
पॉलीथिन में थी, वह फट चुका था। गर्भनाल भी नहीं काटी गई थी।
सरकारी पक्ष –
कोतवाली थाना इंचार्ज श्री एस.मंडल का ने पालोना को बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज
कर ली गई है। आईपीसी सेक्शन 315 और 318 के तहत दो जुलाई को ही करण राम की शिकायत पर केस
दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना पुलिस प्रशासन के प्रति शुक्रगुजार है कि उन्होंने एक गंभीर अपराध का तुरंत
संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया, लेकिन जांच पड़ताल परिणामजन्य हो, इसके लिए मामलों
का सही धाराओं में और सही समय पर दर्ज होना भी जरूरी है। पुलिस की तरह पालोना को भी
आशंका है कि यह एक हत्या का मामला है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का
इंतजार किया जाना चाहिए था। प्रथम दृष्ट्या 318 की धारा ही लगनी चाहिए थी और हत्या की
पुष्टि होने के बाद आईपीसी 315 व जेजेएक्ट 75 लगाई जानी चाहिए थी।
अपुष्ट स्त्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत
जन्म के तुरंत बाद होना बताया गया है। उसके सिर के निचले भाग में चोट है, जो मृत्यु के
बाद की बताई जा रही है। मौत का कारण बहुत स्पष्ट नहीं है। किसी भी नतीजे पर पहुंचने में
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अहम रोल होता है। बच्ची का शव मिलने के एक हफ्ते बाद तक भी
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
02 July, 2019 Ranchi, Jharkhand (F, D)