मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से शिशु परित्याग और शिशु हत्या के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार साल 2015 में मध्य प्रदेश में शिशु हत्या के 25 और
शिशु परित्याग के 145 मामले दर्ज हुए थे. शिशु परित्याग का मौजूदा मामला मध्य प्रदेश के अशोक नगर का है. मध्य प्रदेश के अशोक नगर के निवासी उस समय स्तब्ध रह गए जब एक कचरा बीनने वाले ने तकिए के
कवर से एक नवजात को बाहर निकला. उसका रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी दशा देख एक स्थानीय महिला का दिल पसीज गया और उसने उसे अपनी गोद में उठा लिया. अशोक नगर निवासियों ने मामले की जानकारी
फ़ौरन ही स्थानीय पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुँचते ही पुलिस ने पहले बच्ची के जीवन को सुरक्षित करने के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल नवजात ख़तरे से बाहर
है और पूर्ण रूप से स्वस्थ है. पुलिस और स्थानीय लोगों के बयान के अनुसार एक 20 वर्षीय युवती को घटनास्थल पर देखा गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर उस संदिग्ध युवती की तलाश शुरू कर दी है.
05 सितम्बर 2017 अशोक नगर, मध्य प्रदेश (F)