झारखण्ड में एक बार फिर इंसानियत चिथड़े चिथड़े हो गई. घटना हज़ारीबाग़ की है, जहाँ एक मासूम आज फिर कुत्ते के जबड़ों में नज़र आया.
सदर अस्पताल के नज़दीक स्थित केशव हॉल के मैदान में आज सुबह स्थानीय लोगों की नज़र एक कुत्ते पर पड़ी, जिसके दांतो के बीच एक बेबी ब्वॉय का आधा शरीर मौजूद था. बाकि के आधे शरीर का पता बहुत ढूंढने के बाद भी नही चला. यह आशंका है कि कुत्ते ने उसे खा लिया होगा.
बच्चा उसके मुंह में कैसे पहुंचा, इसके भी बस कयास ही लगाये जा रहे हैं. हज़ारीबाग़ के पत्रकार श्री रोहित के मुताबिक आस पास मौजूद नर्सिंग होम्स में से किसी के यहां से बच्चे को यह कुत्ता उठा लाया होगा. लेकिन यदि ऐसा होता तो, जिसका भी बच्चा कुत्ता उठा कर लाता, वह अपने बच्चे को ढूंढता ज़रूर. इसलिए सम्भावना यही है कि किसी ने बच्चे को उस मैदान में या नज़दीक ही कहीं फेंक दिया होगा, जहाँ इस कुत्ते की नज़र इस मासूम पर पड़ गई और उसने इसे अपना निवाला बना लिया.
यह कहना मुश्किल है कि बच्चे को जीवित फेंका गया था या जन्म के दौरान अथवा तुरन्त बाद मौत होने पर.
जो निश्चित तौर पर कहा जा सकता है, वह यह कि हम एक और नन्हे शिशु को कुत्ते के जबड़ो में जाने से नही बचा सके और बच्चे को वहीँ केशव हॉल मैदान में स्थानीय लोगों ने दफना दिया…
26 अगस्त 2017 हज़ारीबाग़, झारखण्ड (M)