क्या हुआ – नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र मोड़ के समीप कूड़े के ढेर से एक
नवजात शिशु का शव बरामद हुआ था। रविवार सुबह जब कुछ लोग वहां कूड़ा फेंकने गए तो बच्चे
को देख हैरत में पड़ गए। बच्चे की कमर के नीचे का हिस्सा जानवरों ने खा लिया था, जिससे
ये पता लगाना मुश्किल था कि वह शव किसी लड़के का है या लड़की का। उसके पैर का कुछ
हिस्सा उससे कुछ दूरी पर पड़ा मिला। जांच उपरांत यह स्पष्ट हो सका कि शव एक बच्ची का
था, जिसका जन्म पिछली यानी शनिवार रात को ही हुआ था।
घटना की सूचना पा-लो ना को पत्रकार श्री धर्मेंद्र रस्तोगी से मिली, वहीं पत्रकार श्री
अभिषेक शाश्वत ने घटना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनऑफिशियल जांच में
ये निकलकर आया है कि राजेंद्र मोड़ के पास स्थित चंदा नर्सिंग होम में एक महिला ने एक
मृत बच्ची को जन्म दिया था। यह महिला समस्तीपुर के हरदासपुर पटौरी की थी, जो अपने किसी
परिजन के साथ वहां पहुंची थी। मृत बच्ची के जन्म के बाद वहां से लौटते वक्त संभवतः
बच्ची के परिजन ही उसे कूड़े में डाल गए थे, जिसे कुत्तों ने वहां से निकाल अपना शिकार
बना लिया।
उन्होंने यह भी बताया कि सूचना मिलने के बाद टाउन थाना पुलिस वहां पहुंची थी और शव को
अपनी सुपुर्दगी में ले लिया था। उन्होंने बताया कि ये जानकारी कोई भी अधिकारी या
व्यक्ति अधिकृत रूप से देने के तैयार नहीं है।
सरकारी पक्ष – घटना पर पुलिस का रुख जानने के लिए टाउन थाना प्रभारी से
कई बार बात करने का प्रयत्न किया गया, लेकिन नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से यह संभव नहीं
हो सका।
पा-लो ना का पक्ष – पा-लो ना श्री अभिषेक की इस बात से सहमत है कि बच्ची
को मृत्यु के बाद वहां कूड़े के ढेर पर छोड़ा गया होगा। ये एक नया ट्रेंड चल रहा है,
जिसमें दूसरे शहर-देहात से डिलीवरी के लिए आए माता-पिता या अन्य परिजन बच्चे के शव को
अपने साथ अपने घर ले जाने और विधिवत अंतिम संस्कार की बजाय उसे यूं ही डिस्पॉज ऑफ कर
देते हैं, जैसी घटना वैशाली में हुई है।
ये घटनाएं भी लगभग हर प्रांत में हो रही हैं, लेकिन अभी सोसायटी और सिस्टम इस पर ध्यान
नहीं दे रहे हैं, जिससे आशंका है कि भविष्य में ये भी एक बड़ी समस्या होगी।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
21 April 2019 Vaishali, Bihar (F)