कितने पत्थर दिल होते होंगे वह माँ-बाप जो हमेशा के लिए अपने जिगर के टुकड़े को त्याग देते होंगे. यह बात हमारी कल्पना से भी परे है. झारखण्ड की राजधानी रांची के समीप बसे ठाकुर गांव में शिशु परित्याग की ऐसी ही घटना घटी है. जहाँ एक अज्ञात महिला ने एक नवजात बच्चे को त्याग दिया.
सूत्रों के अनुसार एक अज्ञात पुरुष और महिला ने ठाकुर गांव निवासी राजमुनि नामक एक अन्य महिला को एक नवजात बच्चे को सौंपकर चले गए. नवजात की शारीरिक स्थिति और स्वास्थ को देखते हुए राजमुनि ने उन्हें टोका और इलाज करवाने को भी कहा. इस बात पर उस अज्ञात महिला ने राजमुनि के हाथों में बच्चे को यह कहकर सौंप दिया कि वही इसका इलाज कराए, वह बीच-बीच में आकर देख लिया करेंगे. जैसे ही स्थानीय पुलिस को शिशु परित्याग की इस घटना की सूचना मिली उन्होंने फ़ौरन ही नवजात को अपने संरक्षण में ले लिया. बाद में पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति, रांची के हवाले कर दिया. फ़िलहाल बच्चा सहयोग विलेज नामक संस्था के संरक्षण में है.
19 अगस्त 2017 बुढ़मू, झारखण्ड (M)