वे दोनों पुलिसवाले पोहरी इलाके में गश्त पर थे, जब उन्हें एक खंडहर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। वे अंदर गए तो एक कपड़े में
लिपटी नन्ही सी बच्ची जार जार रो रही थी। उसके शरीर पर चींटियां लिपटी थी, जो उसे बुरी तरह नोंच रही थीं। उन्होंने तुरंत बच्ची को वहां से
उठाया और शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में एडमिट करवा दिया। भास्कर.कॉम के मुताबिक, शिवपुरी के पोहरी स्थित झिरी गांव के पास पुलिस
का डायल 100 वाहन सोमवार को निकल रहा था, जिस पर एएसआई मेगराज और सिपाही मुकेश परमार थे। जब वे एक खंडहर के पास
रुके तो उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। अंदर जाने पर एक बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली। बच्ची बुरी तरह रो रही थी क्योंकि
उस पर लिपटी चींटियां उसे खा रही थी। उसके कई हिस्सों से खून भी रिस रहा था। फिलहाल बच्ची को आईसीयू में रखा गया है।
01 जनवरी 2018 ग्वालियर, मध्य प्रदेश (F)