साल 2020 में लॉकडाउन की वजह से माना जा रहा था कि इस बार लावारिस हालत में मिलने वाले नवजात शिशुओं की संख्या काफी कम होगी। लेकिन आंकड़ों ने सभी अनुमानों पर पानी फेर दिया। आखिर, लॉकडाउन होने के बावजूद इस बार भी इतनी बड़ी संख्या में नवजात शिशुओं की हत्या और उनके परित्याग के पीछे क्या कारण रहा?