क्या हुआ –
कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल के परिसर में बुधवार सुबह एक नवजात शिशु
का शव मिला। शव एक लड़के का था, जो नए बने मातृ-शिशु ईकाई के डस्टबिन में था। लोगों ने
इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी तो वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस भी सूचना पाकर
घटनास्थल पहुंच गई। लेकिन जब इसकी असलियत सबको पता चली तो सबके दिल सहानुभूति से भर
उठे।
पालोना को घटना की जानकारी पत्रकार जन ब्रजेश जी से मिली। हुआ यूं था कि मासलपुर के
बखतपुरा गांव की महिला नीलम जाटव का प्रसव घर पर हुआ। उन्होंने एक मृत बच्चे को जन्म
दिया, लेकिन ऐसा करते हुए प्लेसेंटा कहीं अटक गया। तब नीलम को जिला चिकित्सालय लाया
गया। उनका हीमोग्लोबिन बहुत ही कम होने की वजह से नीलम को तुरंत जयपुर रैफर कर दिया
गया। नीलम के साथ उनकी सास व मां के अलावा और कोई नहीं था। इसलिए जयपुर जाते समय वे ही
लोग बच्चे को डस्टबिन में डालकर चले गए।
सरकारी पक्ष –
“यह अनमैरिड मां का मामला नहीं था। दरअसल, सुबह साढ़े सात
बजे तीन महिलाएं अस्पताल पहुंची थीं, जिनमें से एक जच्चा थी। मात्र तीन ग्राम
हीमोग्लोबिन होने की वजह से बच्चे की मां को जयपुर रैफर किया गया। कोई पुरुष परिजन साथ
नहीं होने और अनिर्णय की स्थिति में उन्होंने उसी दौरान बच्चे के शव को डस्टबिन में डाल
दिया होगा। लेकिन जैसे ही उन्हें अस्पताल व पुलिस द्वारा इसकी सूचना मिली, मृत बच्चे की
दादी आकर उसके शव को ले गई। मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इस मामले को रफा
दफा कर दिया गया है” – धर्मेंद्र शर्मा, पत्रकार करौली
पा-लो ना का पक्ष –
यह अनजाने में अंजाम दी गई घटना है, लेकिन कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है –
परिजन मृत बच्चे को खुद ही अस्पताल लेकर आए थे, इसलिए
उनकी मंशा बच्चे के जन्म को छुपाने की नहीं रही होगी।
सूचना देने के बाद बच्चे की दादी आकर शव को ले गई।
आज भी अधिकांश लोग नहीं जानते कि बच्चे के शव का यूं
डिस्पोजल आईपीसी सेक्शन 318 के तहत गैरकानूनी है।
पालोना सरकार से स्टिलबोर्न (ऐसे बच्चे, जिनकी जन्म के
दौरान मृत्यु हो जाती है) बच्चों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था उपलब्ध करवाने की बार
बार अपील करता है। इसके पीछे बड़ी वजह यही है कि किसी को भी मजबूरी या अन्य कारणों से
अपने शिशु को डस्टबिन या अन्य सार्वजनिक स्थान पर डालने जैसा अपराध न करना पड़े।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
18 September, 2019 Karauli, Rajasthan (M, D)