वो डस्टबिन में लगने वाले काले पॉलीथिन की तरह ही दिख रहा था, लेकिन उसमे कूड़ा नहीं, बल्कि बच्ची थी. जीती – जागती बच्ची. रो-रो कर बेहाल बच्ची. सीढ़ियों पर बिलखती बच्ची. मामला हरियाणा के अंबाला सिटी
का है. बुधवार को हरियाणा के अंबाला सिटी के पालिका विहार में एक घर की सीढ़ियों पर नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है. सूचना अनुसार पालिका विहार निवासी विनोद चोपड़ा देर शाम कॉलोनी में ही एक
धार्मिक कार्यक्रम से वापस लौटे तो उन्हें उनके घर का मेन गेट खुला मिला और सीढ़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज की दिशा में जाने पर उन्हें घर के फर्स्ट फ्लोर पर एक काले रंग के पॉलीथिन में एक
नवजात बच्ची लावारिस अवस्था में पड़ी हुई मिली. उसका रो-रो कर बुरा हाल था. बच्ची की ऐसी हालत देखकर विनोद और उनकी पत्नी की भी आँखे भर आईं. उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. मौके
पर पुलिस के अलावा चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम भी पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई. पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची को प्राथमिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा
रही है. डॉक्टरों के अनुमान के अनुसार बच्ची दो-तीन दिन की हो सकती है.
01 नवंबर 2017 अंबाला सिटी, हरियाणा (F)