झारखण्ड से शिशु परित्याग की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. झारखण्ड स्थित चंदवा (लातेहार) के जोबिया गांव में शनिवार सुबह एक नवजात बच्ची खेत में लावारिस मिली. जहाँ एक ओर बच्ची की जान बचने
से ग्रामीण खुश हैं, वही दूसरी ओर वे उस माँ के प्रति गुस्सा भी हैं, जिसने बच्ची का त्याग कर दिया. काम के लिए खेत में गई राजो मासोमात को सुबह खेतों के बीच पड़ी नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. राजो
ने जैसे ही नवजात बच्ची को देखा, उसने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी. भूख से तड़पती बच्ची को गांव की ही एक अन्य महिला ने अपना दूध भी पिलाया. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी.
फिलहाल मासूम को चंदवा सीएचसी में प्राथमिक इलाज के लिया भर्ती कराया गया है. उसका वज़न मात्र डेढ़ किलो है. टीम पा-लो ना जोबिया ग्राम के निवासियों के प्रति कृतज्ञ है. जिन्होंने इंसानियत का फ़र्ज़ अदा किया.
16 सितम्बर 2017 चंदवा (लातेहार), झारखण्ड (F)