वह 9 महीने का कष्ट उठाकर उसे जन्म देने ही अस्पताल तक पहुंची थी, जन्म दिया भी, पर फिर उसे वहीँ छोड़कर चली गई. क्यों? ये सवाल अब बेमानी है शायद… गुरुग्राम के जिला नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के
लिए आई सुनीता नामक महिला (रजिस्टर में उसने यही नाम लिखवाया है) ने सोमवार रात 10 बजे एक बच्ची को जन्म दिया. अगले ही दिन मंगलवार को सुनीता और उसका पति पंकज उस नवजात शिशु को अस्पताल में
ही छोड़ कर चले गए. टहलने के बहाने सुनीता बेड से उठी और कुछ देर बाद ही गायब हो गई. जब स्टाफ ने तलाश की तो किसी का कोई पता नहीं चला. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जब महिला प्रसव के लिए आई थी तो
उसके साथ दो बच्चियां भी थीं, जो उसी की बेटियां प्रतीत होती थीं. उन्होंने ये भी बताया कि बेटी होने के बाद से ही सुनीता और पंकज का चेहरा उतर गया था. अस्पताल को दी गई जानकारी के अनुसार दंपती गांव नाहरपुर
में राम मुख्तार नाम के व्यक्ति के यहां किराए पर रहते हैं. जिला नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि नवजात के परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस द्वारा उनकी
तलाश जारी है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमपी शर्मा के मुताबिक परित्यक्त बच्ची पूर्णतः स्वस्थ है. उसे जिला अस्पताल के ‘निको वार्ड’ में भर्ती कराया गया है.
25 अक्टूबर 2017 गुरुग्राम, हरियाणा (F)