क्या हुआ –
रांची के बुंडू ब्लॉक में बजरंग दल के पास सब्जी बाजार स्थित नाले में शनिवार की सुबह
पांच बजे एक बच्ची मिली। चाय की दुकान पर चाय पी रहे मजदूर सेवा संगठन के भरत कुमार को
जैसे ही ये सूचना मिली, वह दुकानकर्मी महावीर कुमार के साथ घटनास्थल की तरफ दौड़े और
बच्ची को नाले में से निकाला। कीचड़ और गंदगी से सनी उस बच्ची को लेकर वे तुरंत रेफरल
अस्पताल गए। जहां बच्ची की गंदगी साफ की गई और उसके शरीर पर लगे रक्त को साफ कर उसकी
गर्भनाल काटी गई। अस्पताल पहुंचकर ही पुलिस को सूचित किया गया। बच्ची की स्थिति को
देखते हुए उसे पहले नए अनुमंडल अस्पताल और फिर रांची के रानी अस्पताल में भर्ती कराया
गया।
बच्ची के सिर पर करीब एक डेढ़ इंच का जख्म था। उसका वजन महज 1.2 किलो और हीमोग्लोबिन
6.5 था। नाली में रहने की वजह से अत्यधिक इन्फेक्शन था। बच्ची के बचने की उम्मीद उस
वक्त धूमिल हो गई, जब मेडिकल नेग्लीजेंस की वजह से उसे सेवासदन अस्पताल में चार घंटे तक
ब्लड नहीं मिल सका। अंत में पालोना और लाईफ सेवर्स के दखल देने के बाद बच्ची को रात आठ
बजे के बाद ब्लड मिल सका। साढ़े 11 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया। यदि बच्ची को चार बजे ही
ब्लड मिल जाता तो शायद वह कुछ और संघर्ष कर पाती।
सरकारी पक्ष –
महिला थाना प्रभारी, बुंडू श्रीमती संगीता झा ने पालोना से बातचीत में घटना की पुष्टि
की। उन्होंने बताया कि बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला है कि श्रीमती झा घटना की सूचना मिलते ही तुरंत बच्ची के
पास पहुंच गईं थीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई केस दर्ज
नहीं किया गया है।
वहीं रांची बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीकांत कुमार और श्रीमती तनुश्री ने न तो फोन
रिसीव किया और न ही कॉल बैक किया। जिससे उनका पक्ष इस घटना पर मालूम नहीं चल सका।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना उन सब लोगों, विशेषकर मजदूर सेवा संगठन, पुलिस अधिकारी श्रीमती संगीता झा और
करुणा एनएमओ की स्टाफ श्रीमती सुशीला के प्रति कृतज्ञ है, जिन्होंने बच्ची के जीवन को
बचाने के लिए हरसंभव प्रयत्न किया। साथ ही पालोना ने बुंडू पुलिस से आग्रह भी किया है
कि इस मामले में आईपीसी सेक्शन 315, 302, 304 ए व जेजेएक्ट 75 के तहत मामला दर्ज करे।
घटना की गंभीरता से जांच नहीं करना, बच्ची की हत्या के दोषियों को नहीं पकड़ना, इस
अपराध को बढ़ाने के समान है।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
01 June, 2019 Ranchi, Jharkhand (F, D)