पंजाब से आज प्रातः सुबह शिशु परित्याग की खबर आई है. मोहाली के कुमड़ा गांव में एक नवजात बच्ची लावारिस स्थिति में मिली. भूखी-प्यासी वह नवजात बच्ची गांव के बहार झाड़ियों में पड़ी हुई थी.
प्राप्त सूचना के अनुसार कुमड़ा गांव में गश्त लगा रही एक पीसीआर (PCR) वैन को नवजात रोती हुई झाड़ियों में मिली. पीसीआर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने फ़ौरन ही नवजात को मोहाली फेज-6 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के नरसरी यूनिट में तैनात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने अविलम्भ नवजात का इलाज शुरू कर दिया. उनके अनुसार फिलहाल नवजात स्वस्थ है और ख़तरे से बाहर है. उधर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर नवजात के माँ-बाप की तलाश शुरू कर दी है.
05 अगस्त 2017 मोहाली, पंजाब (F)