क्या हुआ –
रविवार की अहले सुबह पांच बजे के करीब दलसागर गांव के खेत में एक नवजात बच्ची मिली। उसे
गमछे में लपेट कर बोरे में बंद कर खेत में छोड़ दिया गया था। उसकी गर्भनाल भी साथ ही
लगी थी। ग्रामीण महिला राजकुमारी देवी को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने
बच्ची को बोरे से निकाला और उसे गोद में लेकर औद्योगिक थाने पहुंची। पुलिस ने
चाइल्डलाइन को सूचना दी और उनके द्वारा बच्ची को एसएनसीयू सदर अस्पताल में भर्ती कराया
गया।
सरकारी पक्ष –
चाईल्डलाईन समन्वयक श्री पवित्र कुमार ने पालोना को बताया कि बच्ची को जन्म के तुरंत
बाद ही छोड़ दिया गया था। उसकी गर्भनाल भी उसके साथ ही लगी हुई थी। उसे तुरंत अस्पताल
में भर्ती कराया गया, जिससे उसका जीवन बच सका। फिलहाल उसे जॉंडिस है, लेकिन डॉक्टर्स के
मुताबिक वह खतरे से बाहर है। अच्छी बात ये है कि उसे कोई चोट आदि नहीं लगी थी। उन्होंने
ये भी बताया कि इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। पूरी तरह स्वस्थ होने पर उसे
आरा स्थित शिशु गृह भेज दिया जाएगा।
पा-लो ना का पक्ष –
पालोना बच्चों के साथ बरती जा रही इस क्रूरता से हतप्रभ है। यदि बच्ची को त्यागने वाले
चाहते तो बच्ची, सरकार को सरेंडर कर सकते थे। उसके साथ इस तरह का व्यवहार उचित नहीं।
नन्ही सी जान के कोमल शरीर को बोरे में बंद होने से कितना कष्ट हुआ होगा, इसका लगाना
मुश्किल है। घटना के विवरण से लगता है कि इसे अंजाम देने में एक से ज्यादा व्यक्ति
शामिल रहे होंगे। इस मामले में औद्योगिक धाना पुलिस को आईपीसी के सेक्शन 317, 307, 34
और जेजे एक्ट के 75 के तहत केस दर्ज करना गहन पड़ताल करनी चाहिए कि आखिर कौन इस बच्ची
की जान का दुश्मन था। ये जानना भी जरूरी है कि बच्ची को यूं छोड़े जाने की वजह क्या थी-
वह कन्या शिशु थी, इसलिए उसे छोड़ा गया या वह समाज द्वारा अमान्य रिश्ते से जन्मी थी,
इसलिए उसे साथ नहीं रखा जा सकता था, या फिर इसके पीछे कोई और कारण था।
पालोना बच्ची को बचाने वाली महिला राजकुमारी देवी के प्रति कृतज्ञता महसूस करता है,
जिन्होंने बच्ची को बोरे से निकालने में कोताही नहीं बरती और निडर होकर उसे पुलिस के
पास ले गईं। संबंधित विभाग और अधिकारियों को इस तरह के जागरुकता अभियान वहां चलाने
चाहिएं, जिसमें लोगों को बताया जाए कि असुरक्षित और अस्वस्थ हालातों में मिले नवजात
बच्चों को पुलिस की बजाय सबसे पहले अस्पताल लेकर जाना चाहिए।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
14 July, 2019 Buxar, Bihar (F, A)