सहरसा शहर के एक गड्ढे में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। घटना 20 दिसंबर को पॉलीटेक्नीक रेलवे क्रॉसिंग स्थित केबिन के
पास की है। सदर थाना सहरसा को शाम साढ़े छह बजे सूचना मिली कि वहां केबिन के पास एक गड्ढे में एक नवजात शिशु का शव एक कार्टन
में रखा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही थाने में कार्यरत धन बिहारी मिश्र गश्ती टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। वहां उन्हें मालूम हुआ
कि रेलवे पटरी से करीब 30 गज की दूरी पर एक-डेढ़ फीट का गड्ढा खुदा हुआ है, जिसमें करीब एक दिन का नवजात शिशु मृतावस्था में
मौजूद है। उसे किसी साड़ी में लपेटकर वहां रख दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 2 1 तारीक को हुए
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पाई है। पुलिस ये मानकर चल रही है कि जन्म के बाद मृत्यु होने की स्थिति में बच्चे को
अज्ञात अभिभावक ने वहां दफना दिया होगा।
20 दिसंबर 2017सहरसा, बिहार (M)