कूड़े के एक ढेर पर मौजूद उस नन्हे शव पर कुछ कुत्ते मंडरा रहे थे, जब आस-पास वालो की निगाह उस पर पड़ी। उन्होंने तुरंत कुत्तों को
वहां से भगाया और नवजात शिशु को पुलिस के सुपुर्द किया। घटना बिहार थाना इलाके के गढ़ में मंगलवार सुबह घटी। स्थानीय पत्रकार श्री
ऋषिकेश ने बताया कि सर्कस मैदान के नजदीक कचरे के ढेर में एक नवजात शिशु का शव एक कपड़े में लिपटा पड़ा था। कुछ कुत्तों ने उस
पर कब्जा जमाने के क्रम में उसके कपड़े को हटा दिया तो लोगों को उसके वहां होने का पता चला। शव की जानकारी मिलते ही कई लोग वहां
इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना भेजी गई। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पा-लो ना ने स्थानीय रिपोर्टर से
मामले पर निगाह रखने की अपील की है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला, केस दर्ज हुआ या नहीं,
हुआ तो किन धाराओं में और अंतिम ये कि बच्चे की अंतिम क्रिया किसने और कैसे की। ये सभी सवाल मौजूदा परिदृश्य में बहुत महत्वपूर्ण हैं,
जहां हर दूसरे दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। अज्ञात नवजात शव मिलने के मामले में भी पुलिस को आईपीसी की धारा 318 के
तहत मामला दर्ज करना चाहिए, मगर अधिकांश मामलों में पुलिस ऐसा नहीं करती और केस को रफा-दफा कर देती है। नतीजा ये होता है कि ये
मृत बच्चे कहीं किसी रजिस्टर में नहीं मिलते।
19 दिसंबर 2017बिहार शरीफ, बिहार (M)