क्या हुआ – पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव बरुआरा के मरजा डडिया में रविवार की दोपहर एक नवजात लड़का प्लास्टिक की बोरी में बंद मिला। उसे झाड़ियों में छोड़ दिया गया था। झाड़ियों के समीप स्थित रामाधार के घर की महिलाओं ने जब एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो रामाधार
को बताया। आवाज की दिशा में बढ़ने पर वहां बच्चा होने का पता चला। रामाधार ने वह शिशु अपनी विवाहिता बहन श्रीदेवी की ननद सुरमा देवी को दे दिया, जो शाहजहांपुर जनपद के थाना अल्हागंज में रहती है। इससे पूर्व वे पाली पुलिस थाने
भी गए, जहां श्रीदेवी रहती हैं और बच्चे के मिलने की जानकारी उन्हें दी। इस संबंध में अखबार में खबर छपने पर हरदोई बाल कल्याण समिति ने घटना का संज्ञान लिया और बच्चे को सुरमा देवी के यहां से रिकवर किया। बच्चा स्वस्थ है और
उसे लखनऊ स्थित शिशुगृह भेज दिया गया है।
सरकारी पक्ष – बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री शिशिर गौतम ने पा-लो ना को बताया कि जहां बच्चा मिला, वह बहुत रिमोट एरिया है। उन्होंने घटना का पता चलते ही तुरंत इसका संज्ञान लिया। पुलिस को बच्चा बरामद करने भेजा तो रामाधर
का परिवार घर में ताला लगाकर गायब हो गया था। दो-तीन दिन के प्रयासों के बाद बच्चे को दूसरे जिले फर्रुखाबाद से रिकवर किया गया गया। इस मामले में पुलिस की भूमिका सराहनीय है, जिन्होंने बहुत टैक्टफुली इस मामले को डील किया
और बच्चे को सकुशल बरामद किया।
पा-लो ना का पक्ष – इस मामले में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी कि बच्चे को क्यों और किसने वहां छोड़ा था और उसकी मंशा क्या थी। एक नन्हे से शिशु को बोरे में बंद होने पर कितनी पीड़ा हुई होगी, वह हम महसूस कर सकते हैं।
हमारे लिए यही राहत की बात है कि बच्चे को कोई नुकसान पहुंचने से पहले ही उसे मदद मिल गई। लेकिन साथ ही इस घटना से यह भी पता चलता है कि नवजात शिशुओं के प्रति इस क्रूरता को रोकने के लिए अवेयरनैस कार्यक्रमों की बहुत अधिक
आवश्यकता है।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned #Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant #Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren #CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare #Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA #Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP #Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting #Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
31 मार्च 2019 हरदोई, उत्तर प्रदेश (M)