क्या हुआ –
देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर डढ़वा नदी के किनारे रविवार सुबह एक नवजात शिशु का शव
मिला। यह एक लड़का है। नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला वह स्थान, जहां यह शिशु
मिला, नदी कम, नाला ज्यादा नजर आ रहा था। शिशु की तस्वीर काफी ऊपर से ली गई है, लेकिन
स्पष्ट नजर न आने के बावजूद ये पता चला रहा था कि बच्चे का चेहरा कुछ विकृत हो गया है।
आशंका यही है कि पानी में रहने की वजह से, या फिर किसी जानवर का शिकार होने की वजह से
शिशु का चेहरा बिगड़ गया है। ये भी हो सकता है कि बहुत ऊंचाई से फेंके जाने की वजह से
उसके नन्हे शरीर की वह हालत हुई हो। पा-लो ना को घटना की जानकारी पत्रकार श्री रजनीश
गुप्ता ने दी।
सरकारी पक्ष –
नगर थाना प्रभारी श्री मदन ठाकुर ने पा-लो ना को बताया कि घटना आज सुबह की है। शिशु के
शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। केस दर्ज करने संबंधी सवाल पर उनका जवाब था कि केस भी
दर्ज होगा। जो भी विधिसम्मत कार्रवाई है, वह जरूर होगी।
पा-लो ना का पक्ष –
देवघर में हाल में कई शिशु शव मिले हैं, लेकिन मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, किसी
भी घटना में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इन घटनाओं में प्रॉपर आईपीसी सेक्शंस के तहत केस
दर्ज होना बहुत जरूरी है। यह भी देखने में आया है कि जिन बच्चों की हत्या होती है,
उसमें भी धारा 315 की बजाय 302 लगा दी जाती है, जिससे ये नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो
में रिफ्लेक्ट नहीं होतीं। जरूरी है कि हत्या की पुष्टि होने पर धारा 302 के साथ साथ
315 भी लगाई जाए। इसमें परिस्थिति अनुसार अन्य धाराएं भी लगाई जा सकती हैं। और यदि यह
स्टिलबोर्न बेबी है, यानी बच्चा मृत जन्मा है तो उसके लिए धारा 318 के तहत मामला दर्ज
करने की जरूरत है।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant
#Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren
#CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare
#Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA
#Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP
#Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting
#Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
05 May 2019 Deoghar, Jharkhand (M)