ये खबर हरियाणा से है. शुक्रवार की सुबह नारनौल के स्थानीय निवासियों के लिए एक दर्दनाक ख़बर ले कर आई थी. प्रातः जब एक चरवाहा अपने मवेशियों को चराने के लिए ले कर जा रहा था तो अचानक उसे बच्ची
के रोने की आवाज़ सुनाई दी. कौतुहल में उसने इधर-उधर खोज शुरू कर दी. चरवाहे के उस समय होश ही उड़ गए जब उसने एक दुधमुंही बच्ची को नदी में एक बैग में पाया. उसने फ़ौरन ही बच्ची को अपनी गोद में उठा
लिया और स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. लोगों ने फ़ौरन ही नारनौल चौधरी स्थित पुलिस थाने को सूचित किया और नवजात को नारनौल के नागरिक अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया. प्रथमिक जाँच के बाद नारनौल
नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का जन्म ना तो मैच्योर है और ना ही उसके शरीर पर चोट के कोई निशान हैं. फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और उसकी उम्र मात्र 2 दिन की है. उसका वज़न 2.7 किलो है.
उधर नारनौल चौधरी पुलिस थाने के SHO ने अज्ञात माता-पिता के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर शिशु परित्याग के इस मामले की जाँच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार यह कृत्य किसी स्थानीय द्वारा नहीं किया गया है.
पुलिस मामले की सघनता से जाँच में जुटी हुई है.
06 अक्टूबर 2017 नारनौल, हरियाणा (F)