क्या हुआ –
वह नवजात बच्ची गुलाबी रंग के एक कपड़े पर लेटी थी। देखने से ऐसा लगता था, मानो सपनों की दुनिया में खोई हो। आसपास कोई नहीं था, जिससे लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया। जब वे उसके नजदीक पहुंचे तो पाया कि उसमें तो जान ही नहीं है।
न जाने कौन, कब उस मासूम को बोकारो के पिन्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली पंचायत में उस तालाब के किनारे छोड़ गया था। गुरुवार तड़के घटी इस घटना में स्थानीय लोगों ने बच्ची को उस वक्त नोटिस किया, जब वे शौच के लिए जा रहे थे।
पालोना को घटना की सूचना सबसे पहले स्थानीय पत्रकार श्री राजीव ने दी, जिसे बाद में बोकारो की जिला बाल कल्याण समिति सदस्य सुश्री प्रीति ने कन्फर्म किया।
सरकारी पक्ष –
“घटना गुरुवार सुबह की है। बच्ची की उम्र करीब 10-15 दिन की लग रही थी। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 315/318 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया है। रिपोर्ट कब तक आएगी, ये कहना मुश्किल है। इसमें कुछ दिन से लेकर महीने तक लग जाते हैं” –
श्री अजय प्रसाद, चाईल्ड वेलफेयर पुलिस ऑफिसर (सीडब्लूपीओ), पिन्ड्राजोरा थाना, बोकारो
पा-लो ना का पक्ष –
बच्ची की मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। घटना के संबंध में बहुत डिटेल्स नहीं मिल पाईं, जिनसे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। फिर भी तस्वीर को देखने से ऐसा लगता है कि शायद बच्ची को जिंदा ही छोड़ा गया हो, लेकिन सर्द मौसम की जानलेवा ठंड वह मासूम बर्दाश्त नहीं कर पाई हो और दम तोड़ दिया हो।
बच्ची की उम्र पुलिस अधिकारी द्वारा 10-15 दिन बताईगई है। इससे भी इस संभावना को भी बल मिलता है कि शायद उसे लड़की होने की वजह से छोड़ा गया हो।
उस बच्ची को बाकायदा कपड़ा नीचे बिछा कर उस पर सहेज कर लिटाया गया था। उसे रखने के अंदाज से भी इसी की संभावना बनती है कि बच्ची को जिंदा छोड़ा गया हो।
पुलिस अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि बच्ची के शरीर पर कोई जख्म या चोट का निशान थे। ऐसी परिस्थिति में, बिना पुष्टि के आईपीसी सेक्शन 315 क्यों लगाया गया, इसका जवाब उक्त अधिकारी के पास भी नहीं था।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive
#Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant #Infanticide #Neonate
#Neonaticide
#Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren #CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao
#BabyGirl
#BabyBoy #Adoption #FosterCare #Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS
#CNCP
#SCPCR #NCPCR #CARA #Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP #Haryana
#Rajasthan
#Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting #Journalism #Advocacy
#Awareness
#Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
09 January, 2020
Bokaro, Jharkhand (F, D)