बेटी के पिता पर हावी था डर और लालच
बच्ची के लिए Safe Surrender का विकल्प था उनके पास : PaaLoNaa
22 JANUARY 2023, SUNDAY, BIKANER, RAJASTHAN.
बीकानेर में एक मां बाप ने अपनी नवजात बेटी को नहर में डाल दिया। कुछ लोगों ने उन्हें ऐसा करते देखा और बच्ची को बचाने की कोशिश की, मगर वे विफल रहे। पुलिस ने बच्ची के माता पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
यहां घटी घटना
मामला बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र का है। रविवार शाम 5 बजे ये घटना वहां घटी है। पालोना को इस घटना की जानकारी दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार श्रीवत्स दिवाकर से मिली। वही पुग्गल थाने के सब इंस्पेक्टर श्री जेठाराम मेघवाल और चुरू के युवा श्री राज कटाला ने घटना के विवरण तक पहुंचने में मदद की।
इसके मुताबिक, साढ़े तीन महीने की नवजात बेटी अंशु को उसकी मां गीता और पिता झंवरलाल ने IGNP नहर में डाल दिया। उसे बचाने के लिए लोग पानी में कूदे। उसे बाहर भी निकाला। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
पुलिस की गिरफ्त में हैं हत्यारे मां बाप
नवजात बेटी के हत्यारे मां बाप अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। मामले की जांच सीओ विनोद कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि झंबरलाल संविदा कर्मी है। उसके 04 बच्चे हैं। एक बच्चे को उसने अपने रिश्तेदार को गोद दिया हुआ है। चौथे बच्चे के रूप में अंशु का जन्म हुआ तो उसे नौकरी जाने का खतरा सताने लगा। उसे ये भी भय था कि उसे कन्फर्म नहीं किया जाएगा। इसी डर और नौकरी के लालच में वह अपने दुधमुंही बेटी का हत्यारा बन बैठा।
ये वीडियो information के साथ साथ awareness के उद्देश्य से भी बनाया गया है।
🔻
@PaaLoNaa एक लड़ाई है, जो नवजात बच्चों के जीवन को बचाने के लिए लड़ी जा रही है। इसमें हमें आपका सहयोग और समर्थन चाहिए। इसलिए चैनल को लाइक करना न भूलें। चैनल का लिंक है 👇
https://www.youtube.com/PAALONAA
https://paalonaa.in/mumbai-me-footpath-par-mili-baby-girl/