क्या हुआ –
पानी व मिट्टी से लथपथ एक नवजात बच्ची का शव सौरबाजार थाना क्षेत्र के पतरघाट मुख्य मार्ग पर पुलाघाट नदी किनारे मिला। शव का पता शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उस वक्त चला, जब गांव की कुछ महिलाएं खेत में काम करने जा रही थीं। उन्होंने ही सबसे पहले उस मासूम के शव को देखा। जल्द ही यह खबर गांव में फैल गई। शव को देखने के लिए पुलाघाट नदी के पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सौरबाजार थाने की पुलिस को भी फोन पर सूचना दी गई, लेकिन देर शाम तक भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी।
पालोना को घटना की जानकारी फोटो जर्नलिस्ट श्री अजय कुमार से मिली, जिसे अन्य सीनियर जर्नलिस्ट श्री कुंदन ने पुष्ट किया।
सरकारी व अन्य पक्ष –
“उस बच्ची का जन्म शायद शुक्रवार रात को हुआ होगा और उसी समय उसे पानी में डाल दिया गया होगा। सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली। पुलिस को सूचना दी गई थी, उन का शाम तक इंतजार भी किया गया, लेकिन वह नहीं आई तो ग्रामीणों ने झाड़ियों और कपड़े से बच्ची को ढक दिया।” –
श्री ललन कुमार, स्थानीय पत्रकार
पा-लो ना का पक्ष –
ये अफसोस व दुख की बात है कि बिहार जैसे राज्यों में शिशु हत्या की घटनाओं का पुलिस संज्ञान तक नहीं लेती है। नेशनल क्राइम रिकोर्ड ब्यूरो (NCRB) का जीरो (0) डेटा इस बात की तस्दीक करता है। पालोना का मानना है कि
यह केस शिशु हत्या का हो सकता है। बच्ची की नाभि पर लगी क्लिप से पुष्टि होती है कि उसका जन्म किसी अस्पताल में हुआ होगा।
पुलिस को घटनास्थल पर अवश्य जाना चाहिए था।
बच्ची की मृत्यु के कारणों तक पहुंचने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना जरूरी था।
पुलिस को इस तरह के सभी मामले इंडियन पीनल कोड व जेजे एक्ट के उपयुक्त सेक्शंस में दर्ज करने चाहिएं।
बिहार के मीडिया को पुलिस विभाग से शिशु हत्या व परित्याग का डेटा मांगना चाहिए। इससे पुलिस पर इन मामलों को दर्ज करने का दबाव होगा।
बिहार में शिशु हत्या व परित्याग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वहां के समाज व बाल कल्याण विभाग को जागरुकता कार्यक्रमों व संबंधित अधिकारियों की ट्रेनिंग पर भी उचित ध्यान देना चाहिए।
पालोना ने बिहार के पत्रकारों से अपील की है कि वे अपनी रिपोर्ट्स के जरिए बिहार पुलिस से सवाल पूछना शुरू करें।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned
#Exposure #Alive
#Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant #Infanticide #Neonate
#Neonaticide
#Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren #CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao
#BabyGirl
#BabyBoy #Adoption #FosterCare #Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS
#CNCP
#SCPCR #NCPCR #CARA #Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP #Haryana
#Rajasthan
#Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting #Journalism #Advocacy
#Awareness
#Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
22 Feburary 2020
Saharsa, Bihar (F, D)