क्या हुआ –
सोमवार, 08 अप्रैल की शाम करीब चार बजे गुमला के चैनपुर ब्लॉक मुख्यालय में स्थित बस स्टैंड के पास एक नवजात शिशु मिला। इस शिशु को न जाने कौन बस स्टैंड के करीब रहने वाले श्री विपिन केशरी के घर में छोड़ गया था। श्री केशरी की पत्नी श्रीमती आभा देवी शाम करीब पांच बजे टहल कर घर लौटीं तो उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रिल के अंदर जाकर उन्होंने देखा तो उन्हें सीढियों के पास एक नवजात शिशु नजर आया। उन्होंने तुरंत बच्चे को उठाया और अस्पताल ले गईं। परिचितों की सलाह पर अस्पताल से बच्चे को थाने ले जाया गया, जहां से उस रात उसे संरक्षण व देखभाल के लिए फिर वापिस आभा देवी को ही सौंप दिया गया। अगले दिन बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री शंभू सिंह को बच्चे की जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।
सरकारी पक्ष –
बाल कल्याण समिति गुमला के अध्यक्ष श्री शंभू सिंह ने पुलिस के हवाले से पा-लो ना को बताया कि यह शिशु बस स्टैंड के नजदीक स्थित एक खेत में मिला था। शिशु पूरी तरह स्वस्थ है और जल्द ही उसे स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी भेज दिया जाएगा। चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर श्री रंजीत कुमार से पा-लो ना ने बात की तो उन्होंने बताया कि इस घटना की उन्हें विशेष जानकारी नहीं है। उन्होंने भी इस बारे में अखबार में पढ़ा था। उन्होंने ये जरूर बताया कि इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
पा-लो ना का पक्ष –
इस बार पा-लो ना भी इस बात से सहमत है कि इस केस में एफआईआर दर्ज नहीं होनी चाहिए। कानून की नजर में ये भले ही गलत हो, लेकिन पा-लो ना बार-बार सुरक्षित परित्याग की अपील करता है, इसलिए वह उन लोगों के लिए कानूनन रियायत चाहता है, जो अपने बच्चे की हत्या करने की बजाय सुरक्षित परित्याग का विकल्प चुनते हैं।
पा-लो ना को घटना की जानकारी बोकारो की बाल कल्याण समिति सदस्य व एडवोकेट प्रीति प्रसाद ने दी थी। उन्होंने एक अखबार की खबर शेयर की थी, जिसके बाद स्थानीय पत्रकार श्री आफताब अंजुम से घटना की डिटेल्स मिलीं। पा-लो ना को लगता है कि बच्चे को छोड़ने वाले की निश्चय ही कोई मजबूरी रही होगी, लेकिन वह बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था, इसलिए बच्चे को कहीं असुरक्षित नहीं छोड़कर एक घर के अंदर छोड़ा गया। पा-लो ना उनके प्रति शुक्रगुजार है कि उन्होंने न सिर्फ बच्चे को जन्म दिया, बल्कि सुरक्षित परित्याग का विकल्प चुनकर उसके जीवन की रक्षा भी की।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned #Exposure #Alive #Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant #Infanticide #Neonate #Neonaticide #Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren #CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl #BabyBoy #Adoption #FosterCare #Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP #SCPCR #NCPCR #CARA #Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP #Haryana #Rajasthan #Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting #Journalism #Advocacy #Awareness #Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES
08 April 2019 Gumla, Jharkhand (M)