इस शिशु को किसने बीती रात को आशा रूम में लाकर रख दिया था, पता नहीं, लेकिन शनिवार सुबह जब वह कमरे में सफाई के लिए पहुंची तो बच्चे को अकेला पाकर भौंचक्की रह गई। घटना मिरजापुर के विकास खंड राजगढ़ के मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजगढ़ में घटी।
स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक, राजगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र के आशा रूम की सफाई के लिए जोखनी देवी सुबह वहां पहुंची तो उन्हें वहां एक नवजात शिशु मिला। उस बच्चे के आस-पास किसी को भी नहीं पाकर वह उस बच्चे को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. डी.के. सिंह के पास पहुंची। बच्चे के परिजनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो बच्चे को पालन पोषण के लिए अस्पताल की महिला कर्मचारी संतोष को सौंप दिया गया।
03 फरवरी 2018 मिरजापुर, उत्तर प्रदेश (M)