एक बार फिर एक नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली है. आज प्रातः सुबह हज़ारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के रणकी गांव में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली है.
प्राप्त सूचना के अनुसार नवजात को किसी अपने ने ही झाड़ियों में फेंक दिया था. सुबह नवजात के रोने की आवाज़ सुन कर रणकी गांव के ग्रामीणों ने नवजात बच्ची को झाड़ियों से बहार निकला. ग्रामीणों के अनुसार नवजात बच्ची के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. इस कारण उसे काँटों से खरोंच भी आई है. इसके अलावा चीटियां भी उसके शरीर पर चिपटी हुई थी। आशंका है कि उन्होंने ने भी बच्ची को नुकसान पहुंचाया ही होगा. फ़िलहाल बच्ची स्वस्थ है और गांव की ही एक स्थानीय महिला बच्ची की देखभाल कर रही है. शिशु परित्याग की इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दो गयी है.
10 अगस्त 2017 हज़ारीबाग, झारखण्ड (F)