उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार को एक नाले में नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हापुड़ ज़िले के सदर कोतवाली इलाके में धौलाना तहसील के एक नाले में एक नवजात लड़के का शव
तैरता हुआ मिला, जिसे देख स्थानीय निवासी हतप्रभ रह गए. उन्होंने फ़ौरन मामले की जांनकारी पुलिस कंट्रोल रुम को दी. इसके बावजूद पुलिस के नही पहुंचने पर उन्होंने वहीं पास में बच्चे को दफना दिया. मालूम हो कि
करीब 10 दिन पहले धौलाना के ही सिवाया गांव में एक नवजात बच्ची एक छत पर परित्यक्त मिली थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. टीम पा-लो ना इस घटना की घोर निंदा करती है और इस खबर की
सूचना प्रदान करने के लिए स्थानीय पत्रकार श्री ओमपाल राणा के प्रति आभारी है.
23 सितम्बर 2017 हापुड़, उत्तर प्रदेश (M)