जब वह शराब पीने झारखण्ड के उस ठेके पर आई तो उसके साथ एक छोटा बच्चा भी था. कुछ देर बाद वह उस बच्चे को वहीँ छोड़कर फरार हो गई. ऐसा उसने जानबूझकर किया या नशे में, ये बताना मुश्किल है.
ये कहना भी मुश्किल है कि बच्चा उसी का था या किसी और का वह उठा लाई थी. घटना गुमला के पालकोट प्रखंड की है, जहाँ ‘बाजार टाड़’ में एक शराबी महिला करीब एक साल के नवजात बच्चे को छोड़ कर भाग गई.
प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को एक महिला बच्चे को लेकर शराब पीने आयी थी. इसी दौरान मौका देखकर वह अज्ञात महिला उस मासूम को छोड़ कर कहीं चली गई. मासूम को रोता देख कुरूम उपरखम्हन गांव के दंपती
कलिका राम व प्रभा देवी ने बच्चे को गोद में उठा लिया. उन्होंने बच्चे के माता-पिता की एक घंटे तक तलाश की. परन्तु जब उनका कोई पता नहीं चला तो दंपती बच्चे को अपने घर आए. फिर मंगलवार को दंपती ने बच्चे
को सीडब्ल्यूसी कार्यालय के हवाले कर दिया. फिलहाल उसे ‘मदर टेरेसा चैरिटी’ में रखा गया है. सीडब्ल्यूसी की सदस्य कृपा खेस ने कहा कि बच्चे के माता-पिता की तलाश की जा रही है.
30 अक्टूबर 2017 गुमला, झारखण्ड (M)