जिले के बड़ाजामदा अंतर्गत दिरीबुरू गांव की झाड़ियों में गुरूवार को एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची स्वस्थ है और फिलहाल चाईबासा के सदर अस्पताल में भरती है। पत्रकार संजय मेहता से मामले की प्राथमिक जानकारी
मिलने के बाद चाईबासा के रिपोर्टर उपेंद्र गुप्ता और बड़ाजामदा ओपी के एएसआई सिकंदर साव ने पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची गांव के बाहर एक खेत की झाड़ी में एक बोरे के ऊपर रखी हुई थी। कुछ लोग वहां से गुजर
रहे थे, जिन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और बड़ाजामदा के मुखिया राजा तिर्की को इसके बारे में बताया। तुरंत ही मुखिया ने थाने को सूचना भेजी। यह घटना दोपहर करीब 3 बजे के आसपास घटी। तत्पश्चात डीसीपीओ,
सीडब्लूसी, डीएसडब्लूओ आदि के साथ कॉर्डिनेशन के बाद बच्ची को वहां से रिकवर कर लिया गया। फिलहाल बच्ची चाईबासा के सदर अस्पताल में भर्ती है और स्वस्थ है।
14 दिसंबर 2017चाईबासा, झारखंड (F)