06 Nov 2017
पुल के नीचे लावारिस तड़प रहा था वह…
उत्तर प्रदेश से शिशु परित्याग की दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है. कानपुर के माल रोड स्तिथ मरे कंपनी ब्रिज के नीचे एक नवजात लावारिस अवस्था में मिला है. मामला, कानपुर जिले के रेल बाजार थाना क्षेत्र के माल रोड स्तिथ मरे कंपनी ब्रिज के पास का है, जहां सोमवार रात एक 2-3 घंटे पहले जन्मा बच्चा लावारिस हालत में मिला. जब वहां से गुज़रते राहगीरों ने नवजात के रोने की आवाज़ सुनी तो उन्होंने शिशु परित्याग की इस घटना की ख़बर रेल बाजार थाने को दी. वहीं, मौके पर पहुंची रेल बाजार थाने की पुलिस टीम और... Continue Reading..