
Jharkhand Police Training Session on Infanticide (11)
-
December 6, 2021
-
0 Comments
Police Training Session 11
06 December 2021, ITS Hotwar, Ranchi, Jharkhand
झारखंड सम्भवतः वो पहला राज्य है, जिसने अपने पुलिस अधिकारियों के ट्रेनिंग कार्यक्रम में #शिशु_हत्या (Infanticide) व शिशु परित्याग (Abandonment of newborns) जैसे खामोश, लेकिन जघन्य अपराध को शामिल किया है।
इसका श्रेय जाता है एडीजी श्री अनिल पालटा व तत्कालीन एसपी रूरल रांची, श्री अजित पीटर डुंगडुंग को, जिन्होंने इसकी गम्भीरता को समझा और इस दिशा में पहल की।
इसी का ही नतीजा है कि सोमवार 06 दिसम्बर 2021 को पालोना की तरफ से श्रीमती मोनिका गुंजन आर्य ने झारखंड के पुलिस अधिकारियों को शिशु हत्या पर 11वीं बार ट्रेनिंग दी।
ये ट्रेनिंग डीएसपी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में आयोजित की गई। डीएसपी श्रीवास्तव स्वयं जनहित के मुद्दों पर बहुत सक्रिय हैं और उनका डीएसपी की पाठशाला नामक यूट्यूब चैनल भी है।
Please follow and like us: