पालोना की नई पहलः साझा संकल्प, साझी सुरक्षा

शिशु हत्या और असुरक्षित परित्याग पर ग्राम पंचायतों को जागरुक करने के उद्देश्य से साझा संकल्प-साझी सुरक्षा प्रोजेक्ट की पहली कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका आयोजन मंगलवार, 05 मार्च 2024 को झारखँड के रांची जिले में स्थित नामकुम ब्लॉक के लाल खटंगा ग्राम पंचायत भवन में किया गया। 

पालोना और ऊर्जा एरोहैड ने मिलकर इस कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में नामकुम ब्लॉक की करीब 15 पंचायतों के मुखियाओं ने भाग लिया। 

कार्यशाला को बतौर वक्ता पालोना की संस्थापक मोनिका आर्य और ऊर्जा एरोहेड की निदेशिका ऋचा चौधरी के अलावा, सीडब्लूसी रांंची अरुणा सिन्हा, सीडब्लूसी रामगढ़ एडवोकेट आरती वर्मा और आशीष कुजारा मेमोरियल ट्रस्ट की सचिव संगीता कुजारा टाक ने संबोधित किया। वहीं, लाल खटंगा पंचायत की मुखिया पुष्पा तिर्की, लाली पंचायत की जीरेन टोपनो, आरा की नीता कच्छप, डुंगरी से जीतू कच्छप, टाटी ईस्ट से कृष्णा पाहन, माहिलोंग से संदीप तिर्की, मास्टर ट्रेनर प्रमोद ठाकुर आदि ने आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ऊर्जा एरोहेड की निदेशिका ऋचा चौधरी ने किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन में लाल खटंगा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री रीतेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही प्रोजेश दास, राखी, संजय मिश्रा ने भी इसे सफल बनाने में उपयोगी भूमिका निभाई।