Jharkhand Police Training Session on Infanticide (18th)


शिशु हत्या पर पालोना की तरफ से दी गई ट्रेनिंग

jharkhand Police के अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। Bureau of Police Research & Development दिल्ली के तत्वावधान में नियमित अंतराल पर आयोजित होेने वाले इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा है।

इंस्पेक्टर्स ट्रेनिंग स्कूल, होटवार, रांची में 30 मई 2023 से 03 जून 2023 तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन शिशु हत्या और असुरक्षित परित्याग पर भी ट्रेनिंग दी गई। पालोना की तरफ से संस्थापक श्रीमती मोनिका गुंजन आर्य ने jharkhand Police अधिकारियों से अपनी जानकारी साझा की। इससे पहले सब इंस्पेक्टर दिवाकर तिवारी ने स्मृति चिह्न देकर श्रीमती आर्य का स्वागत किया।

एसपी धनन्जय के नेतृत्व में चल रही है ट्रेनिंग

यह कार्यक्रम एसपी धनन्जय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को सफल बनाने में jharkhand Police इंस्पेक्टर डी.एन. आजाद, इंस्पेक्टर रघुनाथ किस्को, सब इंस्पेक्टर दिवाकर तिवारी, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर श्यामल किस्को आदि का योगदान रहा।

ट्रेनिंग में रांची, दुमका, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, गढ़वा, पलाम, पाकुड़, खूंटी, गुमला, ईस्ट एंड वैस्ट सिंहभूम,साहिबगंज, हजारीबाग, सरायकेला-खरसांवा, गोड्डा आदि जिलों से इंस्पेक्टर्स और सब इंस्पेक्टर्स ने भाग लिया। इनमें खुशबू वर्मा, चांदनी कुमारी, मुकेश कुशवाहा,संतोष यादव, राजा दिलावर, वीना कुमारी, अनिल कुमार रजक आदि शामिल हुए।

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर केंद्रित है ट्रेनिंग

मालूम हो कि BPR&D दिल्ली के तत्वावधान में झारखंड पुलिस के अधिकारियों के लिए नियमित अंतराल पर यह ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए समय समय पर विषेषज्ञों के द्वारा पुलिस अधिकारियों को फोरेंसिक लॉ (FORENSIC), भ्रूण हत्या, बलात्कार (RAPE), बाल यौन शोषण (POCSO), मौजूदा कानूनों में नवीन बदलाव (AMENDMENTS IN LAW), बयान कलमबद्ध (STATEMENT RECORDING), सबूत इकट्ठे करना (EVIDENCE COLLECTION), DNA PROFILING, CYBER CRIME AGAINST WOMEN, PORNOGRAPHY, KIDNAPPING AND ABDUCTION, DOWRY आदि विषयों पर ट्रेनिंग दी जाती है।